सोलनः कैदियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए कारागार निदेशालय प्रशंसनीय कदम उठा रहा है. कारागार निदेशालय एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग द्वारा जेल परिसर में ही कैदियों द्वारा विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार करवाए जा रहे हैं.
कारागार निदेशालय ने कैदियों के लिए हिमाचल के नाहन, कंडा, कैथू और सोलन जेल में ही कैदियों के लिए इस तरह की योजना चलाई है. इसी कड़ी में आज इन सब जेलों के कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सोलन में प्रदर्शनी लगाई गई. साथ में इस बात का भी एलान किया गया कि सोलन शहर में जल्द ही कैदियों के उत्पाद बेचने के लिए काउंटर बनाया जाएगा.
इन उत्पादों को बेचने के लिए आज सोलन में विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने किया. इस प्रर्दशनी का आयोजन सोलन नगर परिषद हॉल में किया गया.
पढ़ेंः CM की फिर अनिल शर्मा पर टिप्पणी, कहा- परिवार की चाह से परेशानी में हैं ऊर्जा मंत्री
प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा तैयार किये गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया जिसमें बेकरी, फर्नीचर और हौजरी उत्पाद शामिल थे. इस प्रर्दशनी मे सोलन, कंडा व नाहन जेल के कैदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों को लगाया गया है.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि इस पर्दशनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य कारागरों में काम कर रहे कैदियों का मनोबल बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी मे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद सस्ते दामों में मिल रहे हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस प्रदर्शनी मे आएं और उत्पादों का लाभ उठाएं.
वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट एसी टू डीसी भानु गुप्ता ने इस बारे में कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किये जाते हैं, इन उत्पादों की प्रदर्शनी राज्य स्तरीय मेलों में भी लगाई जाती है, उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग सभी जगह इस तरह की प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता रहा है, चाहे वो कुल्लू का दशहरा हो, मंडी की शिवरात्रि और रेणुका मेला.
उन्होंने कहा की इन उत्पादों से जो भी आमदनी होती है, उस आमदनी को कैदियों के वेलफेयर पर ही व्यय किया जाता है. उन्होंने कहा कि सोलन में भी इसके लिए बहुत जल्द आउटलेट खोला जाएगा जिसके चलते सोलन के लोग भी इन उत्पादों का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव पर निगरानी रखेगा कांग्रेस का वॉर रूम, 24 घंटे रहेगी पैनी नजर