सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि होती जा रही है. शुक्रवार देर शाम को भी सोलन में 28 नए मामलों आने से जिला में एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिला स्ववास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने 28 नए मामलों की पुष्टि की है.
डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि 28 नए मामलों में से 2 मामले नालागढ़ के हैं, 3 मामले बसंती बाग के हैं जोकि कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आए थे. पांच लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटाइन थे, वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक और मामला बद्दी में डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तीन मामले पंजेहेरा से रेंडम सैंपल के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
वहीं, बीबीएन से बीते कल रैंडम सैंपल लिए गए थे, जिसमें 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीते कल कोरोना संक्रमित के संपर्क में लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें छह लोग बद्दी से पॉजिटिव पाए गए हैं. एक मामला स्टील्वर्ल्ड कंपनी का है और दो मामले बाहरी राज्यों से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि 28 मामले आने के साथ-साथ छह लोगों ने कोरोना से भी जंग जीती है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि 28 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 654 पहुंच चुका है. जिला में अब एक्टिव मामले 409 हो चुके हैं. सोलन जिला से शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 374 व्यक्तियों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए.
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 374 सैंपल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 37, नागरिक अस्पताल बद्दी से 82, ईएसआई काठा से 50, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 61, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 49, नागरिक अस्पताल अर्की से 40, ईएसआई परवाणू से 32 और ईएसआई बरोटीवाला से 23 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.
पढ़ें: युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान