सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती हुई देखी जा रही है. प्रदेश में रोजाना आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जो कि गंभीर चिंता का विषय है. ताजा मामले में जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते शिल्ली दामकड़ी क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है.
मृतका की उम्र 25 साल है और उसकी पहचान निवासी शिल्ली दामकड़ी सोलन के रूप में हुई है. युवती देहूंघाट में एक कॉल सेंटर में प्राइवेट जॉब करती थी. वहीं, एक युवक, जोकि मंडी का रहने वाला था वह भी उसके साथ ही जॉब करता था. यह दोनों आपस में शादी करना चाह रहे थे और पिछले कुछ दिनों से युवती घर से बाहर ही रहने लगी थी. जिस पर युवती की माता ने महिला पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी लड़की बाहर रह रही है और घर नहीं आती है.
वहीं, इस संदर्भ में मृतका के पिता ने बताया है कि इस शिकायत के संदर्भ में उनकी बेटी मोनिका ने अपना बयान लिखवाया था कि वह जो कुछ कर रही है वह अपनी मर्जी से कर रही है और अगर भविष्य में कुछ होगा तो उसकी जिम्मेदार यह स्वयं होगी. इसके बाद वो अपने घर वापस आ गई थी और घर से ही जॉब के लिए आती-जाती रहती थी.
एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की जानकारी साझा करते हुए कहा कि युवती के आत्महत्या करने पर अभी तक किसी को भी कोई शक नहीं है. पुलिस की आरांभिक जांच में पाया गया है कि युवती ने स्वयं ही अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. वहीं, फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता करने के लिए जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: शिमला में 3 दिन में तीन लोगों ने की आत्महत्या, आज 17 साल के नाबालिग ने किया सुसाइड