ETV Bharat / state

सोलन हादसे में इन लोगों ने गवाई जान, आखिर कौन है हादसे का जिम्मेवार? - kumarhatti incident

सोलन: रविवार दोपहर सोलन के कुमारहट्टी में हुए हादसे में सेना के 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 13 जवान और एक होटल मालिक की पत्नी शामिल है.

कुमारहट्टी हादसे में14 लोगों ने गवाईं जान.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 5:25 PM IST

सोलन: रविवार दोपहर सोलन के कुमारहट्टी में हुए हादसे में सेना के 13 जवान और एक महिला की मौत हो गई. मृतकों में असम राइफल्स के सूबेदार राजकिशोर, सूबेदार बलविंदर, सूबेदार विनोद, सूबेदार अजित कुमार, सूबेदार प्रदीप चंद भुइया, नायब सूबेदार योगेश, सूबेदार विश्वर सिंह, सूबेदार हेम होमंग, नायब सूबेदार एम नोबिन, सूबेदार कुमार चोराही, सूबेदार सुरजीत शर्मा, सूबेदार राजन बहादुर, सूबेदार लाल संस् व होटल की मालकिन अर्चना शामिल हैं.

solan
हादसे में मारे गए लोगों और घायलों की संख्या.

बताया जा रहा कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग नियमों को ताक में रखकर बनाई गई थी. ज्यादा बारिश होने पर बिल्डिंग जमींदोज हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जिलाधीश सोलन केसी चमन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद सवाल ये उठता है कि इस हादसे का जिम्मेवार कौन है. हिमाचल में देखा जाए तो सरकार और अधिकारियों के नाक तले अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है. अब देखना ये है कि क्या इस हादसे से सबक लेकर सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी या नहीं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके.

सोलन: रविवार दोपहर सोलन के कुमारहट्टी में हुए हादसे में सेना के 13 जवान और एक महिला की मौत हो गई. मृतकों में असम राइफल्स के सूबेदार राजकिशोर, सूबेदार बलविंदर, सूबेदार विनोद, सूबेदार अजित कुमार, सूबेदार प्रदीप चंद भुइया, नायब सूबेदार योगेश, सूबेदार विश्वर सिंह, सूबेदार हेम होमंग, नायब सूबेदार एम नोबिन, सूबेदार कुमार चोराही, सूबेदार सुरजीत शर्मा, सूबेदार राजन बहादुर, सूबेदार लाल संस् व होटल की मालकिन अर्चना शामिल हैं.

solan
हादसे में मारे गए लोगों और घायलों की संख्या.

बताया जा रहा कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग नियमों को ताक में रखकर बनाई गई थी. ज्यादा बारिश होने पर बिल्डिंग जमींदोज हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जिलाधीश सोलन केसी चमन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद सवाल ये उठता है कि इस हादसे का जिम्मेवार कौन है. हिमाचल में देखा जाए तो सरकार और अधिकारियों के नाक तले अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है. अब देखना ये है कि क्या इस हादसे से सबक लेकर सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी या नहीं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके.

Intro:कुम्हारहट्टी हादसे में इन लोगों ने गवाई जान, आखिर कौन है हादसे का ज़िम्मेवार

सोलन के कुम्हारहट्टी में हुये हादसे में सेना के 13 जवान व एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में असम राइफल के सूबेदार राजकिशोर , सूबेदार बलविंदर, सूबेदार विनोद, सूबेदार अजित कुमार, सूबेदार प्रदीप चंद भुइया, नायब सूबेदार योगेश, सूबेदार विश्वर सिंह , सूबेदार हेम होमंग, नायब सूबेदार एम नोबिन, सूबेदार कुमार चोराही, सूबेदार सुरजीत शर्मा, सूबेदार राजन बहादुर, सूबेदार लाल संस् व होटल की मालकिन अर्चना शामिल है।

Body:बताया जा रहा कि जिस बिल्डिंग में होटल चल रहा था वह नियमों को ताक में रख कर बनाई गई थी। जिसकारण बरसात अधिक होने के कारण बिल्डिंग ज़मींदोज़ हो गई।

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जिलाधीश सोलन के सी चमन ने मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये है और होटल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज किया जा चुका है।
Conclusion:लेकिन सवाल उठता है कि इस हादसे का ज़िम्मेवार कौन है। हिमाचल में देखा जाए तो सरकार और अधिकारियों के नाक तले अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

तो क्या इस हादसे से सबक लेकर सरकार अब अवैध निर्माण के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाते हुये कार्रवाई करेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना फिर न हो सके।


File photo:-spot
:-list of casuilty and injury
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.