सोलन: रविवार दोपहर सोलन के कुमारहट्टी में हुए हादसे में सेना के 13 जवान और एक महिला की मौत हो गई. मृतकों में असम राइफल्स के सूबेदार राजकिशोर, सूबेदार बलविंदर, सूबेदार विनोद, सूबेदार अजित कुमार, सूबेदार प्रदीप चंद भुइया, नायब सूबेदार योगेश, सूबेदार विश्वर सिंह, सूबेदार हेम होमंग, नायब सूबेदार एम नोबिन, सूबेदार कुमार चोराही, सूबेदार सुरजीत शर्मा, सूबेदार राजन बहादुर, सूबेदार लाल संस् व होटल की मालकिन अर्चना शामिल हैं.
बताया जा रहा कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग नियमों को ताक में रखकर बनाई गई थी. ज्यादा बारिश होने पर बिल्डिंग जमींदोज हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों के बाद जिलाधीश सोलन केसी चमन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद सवाल ये उठता है कि इस हादसे का जिम्मेवार कौन है. हिमाचल में देखा जाए तो सरकार और अधिकारियों के नाक तले अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है. अब देखना ये है कि क्या इस हादसे से सबक लेकर सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी या नहीं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके.