ETV Bharat / state

PM के जन्मदिन पर बद्दी में रक्तदान शिविर, सांसद सुरेश कश्यप समेत 102 लोगों ने किया रक्त दान - रक्तदान शिविर

नगर परिषद बद्दी के हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 102 लोगों ने रक्त दान किया.

102 volunteered for blood donation camp in baddi
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:45 PM IST

बद्दी/सोलन: दून भाजपा मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 102 लोगों ने रक्त दान किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ सासंद सुरेश कश्यप ने किया.

बद्दी के नगर परिषद हॉल में आयोजित रक्त दान शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसयटी चंडीगढ की डॉ. रोली अग्रवाल और मुख्य तकनीशियन विजय सूदन के नेतृत्व में रोटरी बैंक की टीम ने रक्तदान किया गया.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य को किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है. रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है. एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचाता है. तीन माह के बाद दोबारा रक्त दान किया सकता है.

वीडियो.

रोटरी ब्लड बैंक की डॉ. रोली अग्रवाल ने कहा कि यहां से जो खून इक्ट्ठा किया गया है, उसे हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के अस्पतालों में प्रोसस करके भेज दिया जाएगा.

जरूरत पड़ने पर लोगों से सिर्फ प्रोसेसिंग जार्च ही वसूल किया जाएगा. सरकारी चिकित्सालय में एक हजार पचास, निजी चिकित्साल में एक हजार चार सौ पचास और गरीब लोगों को मुफ्त खून दिया जाएगा.

बद्दी/सोलन: दून भाजपा मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 102 लोगों ने रक्त दान किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ सासंद सुरेश कश्यप ने किया.

बद्दी के नगर परिषद हॉल में आयोजित रक्त दान शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसयटी चंडीगढ की डॉ. रोली अग्रवाल और मुख्य तकनीशियन विजय सूदन के नेतृत्व में रोटरी बैंक की टीम ने रक्तदान किया गया.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य को किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है. रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है. एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचाता है. तीन माह के बाद दोबारा रक्त दान किया सकता है.

वीडियो.

रोटरी ब्लड बैंक की डॉ. रोली अग्रवाल ने कहा कि यहां से जो खून इक्ट्ठा किया गया है, उसे हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के अस्पतालों में प्रोसस करके भेज दिया जाएगा.

जरूरत पड़ने पर लोगों से सिर्फ प्रोसेसिंग जार्च ही वसूल किया जाएगा. सरकारी चिकित्सालय में एक हजार पचास, निजी चिकित्साल में एक हजार चार सौ पचास और गरीब लोगों को मुफ्त खून दिया जाएगा.

Intro:


प्रधानमंत्री के जन्म दिन लगाया रक्तदान शिविर

102 लोगों ने किया रक्तदान

सांसद सुरेश कश्यप ने किया शिविर का उद्घाटन



Body:दून भाजपा मंडल की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें एक सौ दो लोगों ने रक्त दान किया। । शिव का शुभारंभ शिमला संसदीय सीट के लोस सदस्य सुरेश कश्यप ने किया। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह प मी, जल प्रबंधन के उपाध्यक्ष दर्शन सैणी भी मौजूद रहे।

बद्दी के नगर परिषद हाल में आयोजित रक्त दान शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसयटी चंडीगढ की डा. रोली अग्रवाल व मु य तकनीशियन विजय सूदन के नेतृत्व में रोटरी बैंक की टीम ने रक्त लिया। गुरदेव ने 20, राजेंद्र कुमार ने 15, अशोक चंद ने 7, अनिश कुमार ने 9, सुनील ने 15, विकास ने पांच, संजीव ने सात, सुरेंद्र ने 14, मान सिंह ने सात, नवदीप ने दस, मनु भारद्वाज ने सोलह, हरभजन सिंह ने छह बार, नवी बसल ने 11, वासु ने आठ तथा कृष्ण कुमार कौशल ने दूसरी बार रक्तदान किया।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य को किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचाता है। तीन माह के बाद दोबारा रक्त दान किया सकता है। उन्होंने दून मंडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी के जन्म दिवस को इस पुनीत कार्य को कराने की बधाई दी। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह प मी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर दून भाजपा ने खून दान करके एक पुनीत कार्य किया है। इससे कई लोगों को जान बचाई जा सकेगी।

रोटरी ब्लड बैंक की डा. रोली अग्रवाल ने कहा कि यहां से जो खून इक्ट्ठा किया गया है। उसे हिमाचल, पंजाब व हरियाणा के अस्पतालों में प्रोसस करके दिया जाएगा। केवल लोगों को प्रोसेसिंग जार्च ही वसूल किया जाएगा। सरकारी चिकित्सालय में एक हजार पचास, निजी चिकित्साल में एक हजार चार सौ पचास तथा गरीब लोगों को मु त दी खून दिया जाएगा। खून दाता को छह सौ रुपये में खून मिल पाएगा।Conclusion:BYTE : BLOOD DONER

BYTE : SURESH KASHYAP (MP)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.