नाहन: पंचायतीराज चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. नाहन में शुक्रवार को जिला परिषद सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने एसडीएम कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल किया.
बनकला और कालाअंब वार्ड से नामांकन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला और कालाअंब वार्ड से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में पर्चा दाखिल किया, जबकि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के ददाहू वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार ने विधायक विनय कुमार की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा.
कांग्रेस को जीत का भरोसा
मीडिया से बात करते हुए रेणुका विधायक विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने ददाहू वार्ड में इस बार पूर्व सैनिक को चुनावी मैदान में उतारा है और लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद सिरमौर में इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.
भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने किया जीत का दावा
वहीं, भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बनकला और कालाअंब वार्ड में पहले भी बीजेपी समर्थित जिला परिषद सदस्य रहे हैं और इस बार भी यहां बीजेपी को बहुमत मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां इन वार्डों में कई विकास के कार्य करवाए हैं. उम्मीद है कि विकास के दम पर यहां भाजपा समर्थित उम्मीदवार दोबारा जीत दर्ज करेंगे.