पांवटा साहिब: आईआईएम धौला कुआं में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड के साथ करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की. इस दौरान युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड की बाइक भी जला दी और मौके से फरार हो गए. सिक्योरिटी गार्ड धर्मवीर निवासी कुन ने पुलिस थाना माजरा में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.
पीड़ित की पहचान धर्मवीर सिंह चौहान निवासी कून गांव, नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि वह आजकल आईआईएम धौला कुंआ, सिरमौर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी दे रहा है. वह दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक आईआईएम में ड्यूटी देता है. इस दौरान वह शाम 5.15 बजे राउंड पर आईआईएम ग्राऊंड पहुंचा, जहां दो कार और एक मोटर साइकिल खड़ी थी.
इस दौरान कुछ युवा आईआईएम ग्राउंड में बैठकर शराब पी रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड की ओर से युवकों को रोकने पर उन्होंने गार्ड के साथ झगड़ा और गाली गलोच शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसकी बाइक भी जला डाली. जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले युवकों में से दो युवक आर्मी में कार्यरत हैं.
सिक्योरिटी गार्ड जान बचाकर काफी दूर भागा और आईआईएम में बने माली के कमरे में आ पहुंचा. हादसे में पीड़ित को काफी चोटें आई हैं और उसका मोटर साइकिल पूरी तरह से जल गया है. माजरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शाम 3 युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, बाकी युवकों को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद सुंदरनगर से बीबीएमबी टाउनशिप को बाहर करने की मांग