नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को हिमाचल युवा कांग्रेस ने डीसी कार्यालय पर धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर व सिरमौर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर बेवजह कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में सीबीआई व ईडी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सरकार राजनीतिक दुर्भावनाओं से प्रेरित होकर कांग्रेसी नेताओं को झूठे आरोप लगाने के बाद मुकदमों में फंसाया जा रहा है.
मनीष ने कहा कि बीजेपी सरकार जिन वादों और योजनाओं के बलबूते सत्ता में आई थी, उन पर सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए मोदी सरकार जानबूझकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिससे जनता का ध्यान देश में फैल रही आर्थिक मंदी से हट जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस तरह की मनमानी को युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि युकां ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है.