नाहन: सिरमौर जिला में प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं व छात्र नेताओं के अलावा राजनीतिक दलों की भी कोरोना से जंग जारी है. इसी कड़ी में अब जिला में युवा कांग्रेस के साथ छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाला है.
दरअसल सिरमौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर बुधवार को युवा कांग्रेस व छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है, जिसकी शुरूआत जिला मुख्यालय नाहन से की गई. युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज नाहन के मुख्य बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने का कार्य किया.
सैनिटाइजेशन का यह कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया जा रहा है
मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल जाल्टा व एनएसयूआई के वरिष्ठ कार्यकर्ता अतुल चौहान ने बताया कि सैनिटाइजेशन का यह कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया जा रहा है. संगठन से जुड़े कई युवा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सैनिटाइजेशन में लगाई गई है.
संगठन द्वारा कई तरह के सेवा कार्य किए जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन का यह कार्य ग्रामीण स्तर तक किया जाएगा, ताकि दूरदराज क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न रहे. उन्होंने कहा कि संगठन के निर्देशों पर कोरोना महामारी के बीच संगठन द्वारा कई तरह के सेवा कार्य किए जा रहे हैं.
जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल जाल्टा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और सरकारी तंत्र इस महामारी को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. एक मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी, जिसका काम सरकार अब तक शुरू नहीं कर पाई है. युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए, ताकि लोग इस महामारी से लड़ाई लड़ सके.
ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट