ETV Bharat / state

प्राकृतिक खेती से युवा बदल रहे अपनी तकदीर, सिरमौर के आशु खेतीबाड़ी से कमा रहे लाखों - Sirmour News

प्राकृतिक खेती का दायरा देश ही नहीं प्रदेश में बढ़ रहा है. पांवटा साहिब के हरिपुर क्षेत्र के युवा प्राकृतिक खेती कर एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. पढ़े-लिखे युवा खेती के इस प्राचीन तरीके को अपनाकर स्वरोजगार के तौर पर अपना रहे हैं. प्राकृतिक खेती से ना सिर्फ फसलों की पैदावार बढ़ी है बल्कि लोगों की आमदनी में भी इजाफा हुआ है.

natural farming in Paonta Sahib
natural farming in Paonta Sahib
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:18 PM IST

पांवटा साहिब: प्राकृतिक खेती किसानों और खेतों दोनों को नया जीवन दे रही है. पढ़े-लिखे युवा खेती के इस प्राचीन तरीके को अपनाकर स्वरोजगार के तौर पर अपना रहे हैं. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले शिलाई क्षेत्र में युवाओं ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है, जिससे उनकी उपज और आमदनी दोनों में बढ़ोतरी हुई है.

यह युवा खुद प्राकृतिक तरीके से खाद बना कर खेती कर रहे हैं. दो प्रकार से खाद तैयार कर यह लोग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. एक गोमूत्र की खाद और दूसरी केंचुए की खाद. केंचुए की खाद बनाने के लिए 10 से 15 दिन पुराना गोबर इकट्ठा कर एक टैंक या फिर गड्ढे में डाल कर उसमें केंचुए डाले जाते हैं. इस तरीके से तीन से चार महीने में खाद तैयार हो जाती है.

दूसरा तरीका गोमूत्र से खाद या कीटनाशक बनाने का है. इसके लिए 10 किलोग्राम गोबर, 10 लीटर गोमूत्र, एक किलो बेसन, एक किलोग्राम पीपल के पेड़ की मिट्टी और एक किलो गुड़ डालकर दो क्विंटल के एक ड्रम में पानी डालकर तैयार किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

दोनों प्रकार की खाद के फायदे

केंचुए से बनी खाद का फायदा यह है कि इससे जमीन नरम होती है और पौधों की पैदावार भी सही ढंग से होती है. इसके अलावा गोमूत्र वाली खाद का फायदा यह है कि इसे पौधों पर छिड़कने से फसल में कोई रोग नहीं लगता और रोग लगी हुई फसल भी ठीक हो जाती है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

हरिपुर क्षेत्र के आशु ने दिखाई प्राकृतिक खेती की राह

हरिपुर क्षेत्र के आशु कुमार ने पांच साल पहले प्राकृतिक खेती को लेकर एक योजना शुरू की थी, जिससे गांव के दर्जनों युवाओं ना सिर्फ रोजगार मिला बल्कि गांव की बंजर पड़ी भूमि पर सब्जियां उगाई गई. जो जमीन कभी बंजर थी वहां आज गेंहूं और धान की बंपर पैदावार होती है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

हरिपुर के युवाओं ने खेतों में गोमूत्र खाद के छिड़काव के लिए खास तरह के प्रबंध किए हुए हैं. गांव की सभी गोशालाओं को पक्का किया गया है और उसमें से गोमूत्र को एक नाली के जरिए एक गड्ढे में एकत्रित किया जाता है, ताकि बाद में खाद बनाकर उसका छिड़काव खेतों में किया जा सके.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

गांव ही नहीं शहरों के किसान भी कर रहे प्राकृतिक खेती

देश में प्राकृतिक खेती का प्रचलन बढ़ा है और लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने इस कॉन्सेप्ट को और आगे बढ़ाया है. गांव ही नहीं शहरों के आसपास के किसान भी अब प्राकृतिक खेती से जुड़ रहे हैं. हरिपुर क्षेत्र के युवाओं ने जैविक खाद और जैविक कीटनाशक बनाकर जैविक खेती का अनोखा उदाहरण पेश किया है.

युवा किसान पशुओं के गोबर से खाद तैयार कर रहे हैं और गोमूत्र से कीटनाशक जीवामृत तैयार कर रहे हैं. सुरक्षित खेती के साथ सेहत के लिए सुरक्षित पैदावार के इस कॉन्सेप्ट से बड़ी संख्या में किसान जुड़ रहे हैं. प्राकृतिक खेती से फायदा ये हो रहा है कि केमिकल युक्त खादों से खेतों और मिट्टी दोनों की सुरक्षा हो रही है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

वहीं, इससे लोगों को भी केमिकल मुक्त ऑर्गेनिक सब्जियां और आनाज मिल पा रहा है. यही नहीं प्राकृतिक खेती के इस तरीके से फसलों की पैदावार में भी इजाफा हुआ है, जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है.

मंडियों में भी बढ़ी ऑर्गेनिक फसलों की डिमांड

प्राकृतिक खेती से उगी सब्जियों और अन्य फसलों की मंडियों और बाजारों में भी मांग बढ़ी है. यही कारण है कि युवा सामूहिक तौर पर जैविक खाद और जीवामृत तैयार कर रहे हैं और आधुनिक तरीके से उसका वितरण कर रहे हैं. हर खेत तक खाद और जीवामृत पहुंचाने के लिए टैंकों को सीधे ट्यूबवैल के साथ जोड़ा जा रहा है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

युवाओं की इस पहल के बारे में जब कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले के शिलाई के बाद अब पांवटा साहिब में भी प्राकृतिक खेती किसानों की आय दोगुनी कर कर रही है. इससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि किसान खुध घर में खाद पैदा कर सकता है और अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ेंः वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

पांवटा साहिब: प्राकृतिक खेती किसानों और खेतों दोनों को नया जीवन दे रही है. पढ़े-लिखे युवा खेती के इस प्राचीन तरीके को अपनाकर स्वरोजगार के तौर पर अपना रहे हैं. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले शिलाई क्षेत्र में युवाओं ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है, जिससे उनकी उपज और आमदनी दोनों में बढ़ोतरी हुई है.

यह युवा खुद प्राकृतिक तरीके से खाद बना कर खेती कर रहे हैं. दो प्रकार से खाद तैयार कर यह लोग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. एक गोमूत्र की खाद और दूसरी केंचुए की खाद. केंचुए की खाद बनाने के लिए 10 से 15 दिन पुराना गोबर इकट्ठा कर एक टैंक या फिर गड्ढे में डाल कर उसमें केंचुए डाले जाते हैं. इस तरीके से तीन से चार महीने में खाद तैयार हो जाती है.

दूसरा तरीका गोमूत्र से खाद या कीटनाशक बनाने का है. इसके लिए 10 किलोग्राम गोबर, 10 लीटर गोमूत्र, एक किलो बेसन, एक किलोग्राम पीपल के पेड़ की मिट्टी और एक किलो गुड़ डालकर दो क्विंटल के एक ड्रम में पानी डालकर तैयार किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

दोनों प्रकार की खाद के फायदे

केंचुए से बनी खाद का फायदा यह है कि इससे जमीन नरम होती है और पौधों की पैदावार भी सही ढंग से होती है. इसके अलावा गोमूत्र वाली खाद का फायदा यह है कि इसे पौधों पर छिड़कने से फसल में कोई रोग नहीं लगता और रोग लगी हुई फसल भी ठीक हो जाती है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

हरिपुर क्षेत्र के आशु ने दिखाई प्राकृतिक खेती की राह

हरिपुर क्षेत्र के आशु कुमार ने पांच साल पहले प्राकृतिक खेती को लेकर एक योजना शुरू की थी, जिससे गांव के दर्जनों युवाओं ना सिर्फ रोजगार मिला बल्कि गांव की बंजर पड़ी भूमि पर सब्जियां उगाई गई. जो जमीन कभी बंजर थी वहां आज गेंहूं और धान की बंपर पैदावार होती है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

हरिपुर के युवाओं ने खेतों में गोमूत्र खाद के छिड़काव के लिए खास तरह के प्रबंध किए हुए हैं. गांव की सभी गोशालाओं को पक्का किया गया है और उसमें से गोमूत्र को एक नाली के जरिए एक गड्ढे में एकत्रित किया जाता है, ताकि बाद में खाद बनाकर उसका छिड़काव खेतों में किया जा सके.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

गांव ही नहीं शहरों के किसान भी कर रहे प्राकृतिक खेती

देश में प्राकृतिक खेती का प्रचलन बढ़ा है और लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने इस कॉन्सेप्ट को और आगे बढ़ाया है. गांव ही नहीं शहरों के आसपास के किसान भी अब प्राकृतिक खेती से जुड़ रहे हैं. हरिपुर क्षेत्र के युवाओं ने जैविक खाद और जैविक कीटनाशक बनाकर जैविक खेती का अनोखा उदाहरण पेश किया है.

युवा किसान पशुओं के गोबर से खाद तैयार कर रहे हैं और गोमूत्र से कीटनाशक जीवामृत तैयार कर रहे हैं. सुरक्षित खेती के साथ सेहत के लिए सुरक्षित पैदावार के इस कॉन्सेप्ट से बड़ी संख्या में किसान जुड़ रहे हैं. प्राकृतिक खेती से फायदा ये हो रहा है कि केमिकल युक्त खादों से खेतों और मिट्टी दोनों की सुरक्षा हो रही है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

वहीं, इससे लोगों को भी केमिकल मुक्त ऑर्गेनिक सब्जियां और आनाज मिल पा रहा है. यही नहीं प्राकृतिक खेती के इस तरीके से फसलों की पैदावार में भी इजाफा हुआ है, जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है.

मंडियों में भी बढ़ी ऑर्गेनिक फसलों की डिमांड

प्राकृतिक खेती से उगी सब्जियों और अन्य फसलों की मंडियों और बाजारों में भी मांग बढ़ी है. यही कारण है कि युवा सामूहिक तौर पर जैविक खाद और जीवामृत तैयार कर रहे हैं और आधुनिक तरीके से उसका वितरण कर रहे हैं. हर खेत तक खाद और जीवामृत पहुंचाने के लिए टैंकों को सीधे ट्यूबवैल के साथ जोड़ा जा रहा है.

natural farming in Paonta Sahib
फोटो.

युवाओं की इस पहल के बारे में जब कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले के शिलाई के बाद अब पांवटा साहिब में भी प्राकृतिक खेती किसानों की आय दोगुनी कर कर रही है. इससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि किसान खुध घर में खाद पैदा कर सकता है और अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ेंः वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.