नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के तहत फागू में रविवार को आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने भरे मंच से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए विस अध्यक्ष भी सोचने को मजबूर हो गए.
युवक के सवाल पूछने पर जनमंच कार्यक्रम में आए लोगों ने खूब तालियां बजाई. दरअसल ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले ललित नाम के इस युवक ने जनमंच के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा कि जब गवर्नर और कोई मंत्री यहां आते हैं तो उससे दो-तीन दिन पहले क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की जाती है, लेकिन आम जनता के लिए सड़कों की हालत को सुधारा नहीं जाता.
सवाल का जवाब देते हुए बिंदल ने जयराम सरकार के राग जापने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जनता को किसी भी मंत्री से सवाल पूछने का अधिकार दिया है. ये सब जनमंच कार्यक्रम की वजह से हो पाया है. बिंदल ने कहा कि युवक का सवाल हम सबकी आंखें खोलने के लिए एक प्रयास है, जिसका हम स्वागत करते हैं और आगामी दिनों में आम जनता की समस्यों का समाधान करने के लिए काम करते रहेंगे. वहीं, क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहल को देखते हुए विस अध्यक्ष ने पीडब्लयूडी के अधिकारियों की भी जमकर क्लास लगाई.