पांवटा साहिब: केंद्र सरकार की ओर से 251 करोड़ के बजट की घोषणा के बाद यमुना चैनेलाइजेशन का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. यमुना नदी पर गोजर से लेकर बाता मंडी तक सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. इसके लिए टेंडर भी तैयार कर लिए गए हैं.
अब नहीं बर्बाद होगी किसानों की फसल
यमुना नदी मे पानी के अधिक होने से भूमि कटाव समस्या बनी रहती थी जिससे आमजन और कई किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो जाती है. अब इस विषय में केंद्र सरकार ने समाधान दे दिया है. इसके लिए सरकार ने 250.46 करोड़ का बजट दिया है. इसके लिए प्रबंध की सारी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.
गोजर से बाता मंडी तक बनेगी सुरक्षा दीवार
अधशाषि अभियंता जगीर सिंह वर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने यह बजट पास कर दिया है. इसके लिए कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इसका फायदा लोगों को मिलेगा. यमुना नदी पर गोजर से लेकर बाता मंडी तक सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. इसके लिए टेंडर भी तैयार कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में, लाहौल में रेप का एक भी केस नहीं