पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब बस स्टैंड की हालत बद से बदतर हो रही है. बस स्टैंड में हर रोज हजारों की तादाद में यात्री आते-जाते रहते हैं, ऐसे में बस स्टैंड की खस्ता हालत लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है.
पांवटा साहिब बस स्टैंड के अंदर गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं. यहां दिनभर में कई राज्यों की बसें पहुंचती है, ऐसे में आए दिन सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां तक की राहगीरों के लिए भी ये बस स्टैंड आफत बना हुआ है. लोगों को बस तक पहुंचने के लिए इस कीचड़ के रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर तैनात अड्डा इंचार्ज इसकी ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ना तो बसें सही ढंग से लगाई जा रही हैं और ना ही तालाब बने गड्ढों से पानी बाहर निकाला जा रहा है.
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि बस स्टैंड में एक भवन बनाने का कार्य चला हुआ है जिसकी वजह से ये दिक्कतें लोगों को पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बोलकर यहां सफाई करवा दी जाएगी ताकि लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में अवैध खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा, डीसी ने जारी किए सख्त निर्देश