राजगढ़ः पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की दीद घलूत पंचायत में दो दिवसीय श्रमिक शिक्षा कार्यक्रम और कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत की नव निर्वाचित प्रधान प्रोमिला शर्मा ने किया. यह शिविर दत्तोपंत ठेंगड़ी परवाणू के सौजन्य से आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के दौरे पर जाते ही मंत्री सचिवालय से गायब, 'घर' पर डटे हैं अधिकांश मंत्री
कोरोना से लड़ाई खत्म नहीं
इस दौरान पर दीद घलूत पंचायत के डुडर गांव में दत्तोपंत ठेंगड़ी के शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा शिविर के समापन अवसर पर पीएचसी नारग की डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ. नेहा अग्रवाल ने कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि भले ही कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है, लेकिन हमें अभी-भी दो गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की आदत को बनाए रखना है. इस दौरान पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने जगदीप सिंह से इसी तरह के शिविर उनकी पंचायत के अन्य गांवों में भी आयोजित करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः ऊना हमीरपुर रेल लाइन के लिए बजट राशि पर बोले अनुराग ठाकुर