ETV Bharat / state

हरिपुरखोल पंचायत की बुझेगी प्यास, विस अध्यक्ष ने 3.04 करोड़ से निर्मित पेयजल योजना की रखी आधारशिला

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 10:29 PM IST

हरिपुरखोल पंचायत में जलमुसा खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा. इस पेयजल योजना का निर्माण 3.04 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

डॉ. राजीव बिंदल
Dr. rajiv bindal

नाहन: हरिपुर खोल ग्राम पंचायत के लोग बीते 50 वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए जलमुसा खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा. ये जानकारी विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरिपुरखोल में दी. इस पेयजल योजना का निर्माण तीन करोड़ चार लाख रुपये से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के पूरा होने पर हरिपुरखोल पंचायत के नौ गांव की तीन हजार से अधिक अबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

विस अध्यक्ष ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल योजना के निर्माण कार्य को समय रहते पूर किया जाए. उन्होनें कहा कि हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला में दो पुलों के निर्माण पर 56 लाख रुपये की राशी व्यय कर जनता को समर्पित कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर अवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है.

वहीं, भगतावाला गांव के लिए सड़क निर्माण व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल की सड़क पर बनाए जाने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद डॉ. बिंदल ने लोहागढ़ में 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल जनता को समर्पित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि लोहगढ़ से बन्दाबहादुर गुरूद्वारा सड़क के निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा की.

नाहन: हरिपुर खोल ग्राम पंचायत के लोग बीते 50 वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए जलमुसा खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा. ये जानकारी विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरिपुरखोल में दी. इस पेयजल योजना का निर्माण तीन करोड़ चार लाख रुपये से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के पूरा होने पर हरिपुरखोल पंचायत के नौ गांव की तीन हजार से अधिक अबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

विस अध्यक्ष ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल योजना के निर्माण कार्य को समय रहते पूर किया जाए. उन्होनें कहा कि हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला में दो पुलों के निर्माण पर 56 लाख रुपये की राशी व्यय कर जनता को समर्पित कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर अवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है.

वहीं, भगतावाला गांव के लिए सड़क निर्माण व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल की सड़क पर बनाए जाने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद डॉ. बिंदल ने लोहागढ़ में 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल जनता को समर्पित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि लोहगढ़ से बन्दाबहादुर गुरूद्वारा सड़क के निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा की.

Intro:-73 लाख से निर्मित पुल भी जनता को समर्पित
नाहन। हरिपुर खोल ग्राम पंचायत के लोग गत 50 वर्षो से पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे थे, जिनकी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान के लिए जलमुसा खडड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने हरिपुरखोल में 3 करोड 4 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली हरिपुर खोल गांव समूह के लिए पेयजल योजना की आधारशिला रखने के उपरान्त जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। Body:उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के पूर्ण होने पर हरिपुर खोल पंचायत के 9 गांव के 3 हजार से अधिक अबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होनें आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस पेयजल योजना के निर्माण कार्य को समयबद्व, गुणवता व पारदर्शिता बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होनें कहा कि हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला में दो पुलो के निर्माण पर 56 लाख रूपये की राशी व्यय कर जनता को समर्पित कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगो को बेहतर अवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होनें भगतावाला गांव के लिए सडक निर्माण व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल की सडक पर बनाए जाने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके उपरान्त डा बिंदल ने लोहागढ में 73 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल जनता को समर्पित करने के उपरान्त जनसमूह को सम्बोंधित करते हुए कहा कि लोहगढ से बन्दाबहादुर गुरूद्वारा सडक के निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता में डाला जाएगा। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान हरिपुर खोल में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व लोहगढ स्कूल का दर्जा माध्यमिक से स्तरोन्नत कर इसे उच्च विद्यालय किया गया। Conclusion:उन्होंने कहा कि पूर्व में जाति व धर्म कें अधार पर लोगों को बांट कर बोट लेने का कार्य होता रहा, लेकिन वर्तमान सरकार सबका साथ -सबका विकास की विचारधारा पर कार्य कर रही है। उन्होनें लोगो से अपील की कि वह आने वाले समय मे केवल काम और विकास की राजनिति का सर्मथन करें ऐसा संदेश घर घर तक पहुंचे।
Last Updated : Jan 10, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.