पांवटा साहिब: जिला के उपमंडल में पांवटा साहिब में अहमदाबाद से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने उपमंडल पांवटा साहिब में स्थित वीआईपी रिजॉर्ट यमुना पॉइंट को सील करने व उसके संचालन को तुरंत रोकने के आदेश जारी किए है. डीसी सिरमौर ने कहा कि अहमदाबाद से पांवटा साहिब आया व्यक्ति तिरुपति मेडिकेयर कंपनी सूरजपुर (पांवटा साहिब) में कार्यरत था.
यमुना बैरियर पर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन के लिए कहा गया था, लेकिन व्यक्ति ने संस्थागत क्वारंटाइन जाने की बजाए वह व्यक्ति वीआईपी रिसॉर्ट यमुना पॉइंट में रूका था.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस रिजॉर्ट को प्रशासन ने पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर घोषित नहीं किया था, जिसके चलते रिजॉर्ट को सील कर दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड-केयर सेंटर त्रिलोकपुर में भेज दिया गया है. वहीं, इस रिजॉर्ट के मालिक व कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और इसके अलावा सभी के कोविड-19 टेस्ट के सैंपल लैब में भेजे गए हैं.
पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर जारी किया वीडियो