ETV Bharat / state

जिला सिरमौर के IT विभाग के संयोजक बने विकेश तोमर - IT विभाग के संयोजक

जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विकेश तोमर पिछले कई वर्षों से लगातार बीजेपी के लिए के लिए सेवाएं दे रहे हैं. यही नहीं क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का भी बीड़ा उन्होंने उठाया था.

विकेश तोमर
विकेश तोमर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:45 PM IST

पांवटा साहिब: भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश सयोंजक चेतन बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश संघटन महामंत्री पवन राणा व भाजपा जिला-अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता से विस्तृत चर्चा के उपरांत विकेश तोमर को जिला सिरमौर आइटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सयोंजक बनाये जाने की घोषणा की है.

जिला और जिले के सभी मंडल की टीम बनाने की जिम्मेदारी अब विकेश तोमर पर रहेगी. बता दें कि इस से पहले विकेश तोमर लगातार दो बार प्रदेश कार्यकारणी में रह चुके हैं. वहीं, नमो ऐप के शिमला संसदीय क्षेत्र के सयोंजक भी रह चुके हैं.

विकेश तोमर
विकेश तोमर

विभिन्न पदों पर रहने के बाद अब इस बार विकेश तोमर को जिला सिरमौर का सयोंजक बनाया गया है. गौर हो कि जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विकेश तोमर पिछले कई वर्षों से लगातार बीजेपी के लिए के लिए सेवाएं दे रहे हैं. यही नहीं क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का भी बीड़ा उन्होंने उठाया था. विकेश तोमर अपने क्षेत्र की समस्याओं को वहाट्सएप ग्रुप स्पेंकर के माध्यम से भी सरकार के समक्ष उठाते आए हैं.

बता दें कि विकेश तोमर M.Tech (Computer Science & Engineering) करने के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी डेल इंटरनेशनल में Engineer की नौकरी छोड़ कर हिमाचल की राजनीति में आये थे.

ये भी पढ़ें- कुलदीप राठौर ने ठियोग में लगाए पौधे, बोले- प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी पौधारोपण अभियान

पांवटा साहिब: भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश सयोंजक चेतन बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश संघटन महामंत्री पवन राणा व भाजपा जिला-अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता से विस्तृत चर्चा के उपरांत विकेश तोमर को जिला सिरमौर आइटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सयोंजक बनाये जाने की घोषणा की है.

जिला और जिले के सभी मंडल की टीम बनाने की जिम्मेदारी अब विकेश तोमर पर रहेगी. बता दें कि इस से पहले विकेश तोमर लगातार दो बार प्रदेश कार्यकारणी में रह चुके हैं. वहीं, नमो ऐप के शिमला संसदीय क्षेत्र के सयोंजक भी रह चुके हैं.

विकेश तोमर
विकेश तोमर

विभिन्न पदों पर रहने के बाद अब इस बार विकेश तोमर को जिला सिरमौर का सयोंजक बनाया गया है. गौर हो कि जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विकेश तोमर पिछले कई वर्षों से लगातार बीजेपी के लिए के लिए सेवाएं दे रहे हैं. यही नहीं क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का भी बीड़ा उन्होंने उठाया था. विकेश तोमर अपने क्षेत्र की समस्याओं को वहाट्सएप ग्रुप स्पेंकर के माध्यम से भी सरकार के समक्ष उठाते आए हैं.

बता दें कि विकेश तोमर M.Tech (Computer Science & Engineering) करने के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी डेल इंटरनेशनल में Engineer की नौकरी छोड़ कर हिमाचल की राजनीति में आये थे.

ये भी पढ़ें- कुलदीप राठौर ने ठियोग में लगाए पौधे, बोले- प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी पौधारोपण अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.