नाहनः विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के अतंर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामा में मुख्यमंत्री खेल योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होने 3 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भी शुभांरभ किया.
विस अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है.खेलों से जहां व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक व बौधिक विकास होता है. वहीं व्यक्ति में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, लग्न व परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में खेलकूद गतिविधियों को बढावा देने के लिए आधारभूत ढांचे का सृजन किया जा रहा है और पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्मित किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाडियों को नौकरीयों में आरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामा के प्रधानाचार्य राजीव सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेल कूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नाहन शिक्षा खंड के अतंर्गत 21 स्कूलों के 220 छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.