ETV Bharat / state

अमेठी से भगाया तो अब हिमाचल भी नहीं आ रहे राहुल गांधी: स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर एक के बाद एक जमकर निशाने साधे. जनसभा में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. स्मृति ने कहा कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को क्या भगाया, वह तब से आज तक भाग ही रहे हैं.

Smriti Irani in Shri Renuka Ji
श्री रेणुका जी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:20 PM IST

नाहन: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर एक के बाद एक जमकर निशाने साधे. वह यहां भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस बीच माइनाबाग में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया.

जनसभा में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. स्मृति ने कहा कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को क्या भगाया, वह तब से आज तक भाग ही रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी कांग्रेसियों को भगाया जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी हिमाचल में भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी भलि भांति इस बात से परिचित हैं कि यदि वह हिमाचल आते हैं, तो यहां भी जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही. (Union Minister Smriti Irani on Rahul Gandhi) (Smriti Irani in Shri Renuka Ji)

केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस बार रिवाज बदलने जा रही है. पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी है, जिनका उन्होंने बारी-बारी से जिक्र किया, जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने विकास के नाम पर हमेशा रोड़े ही अटकाएं है. उन्होंने प्रदेशवारियों से आह्वान किया कि जनता आगामी 12 नवंबर को कांग्रेस को बाहर दिखाएं, ताकि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का सर्वांगीण विकास निरंतर चलता रहे. इससे पूर्व माइनाबाग पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं व लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जनसभा के बाद वह यहां से इंदौरा के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में उत्तराखंड जैसा रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी?, ये रहे समीकरण

नाहन: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर एक के बाद एक जमकर निशाने साधे. वह यहां भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस बीच माइनाबाग में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया.

जनसभा में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. स्मृति ने कहा कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को क्या भगाया, वह तब से आज तक भाग ही रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी कांग्रेसियों को भगाया जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी हिमाचल में भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी भलि भांति इस बात से परिचित हैं कि यदि वह हिमाचल आते हैं, तो यहां भी जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही. (Union Minister Smriti Irani on Rahul Gandhi) (Smriti Irani in Shri Renuka Ji)

केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस बार रिवाज बदलने जा रही है. पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी है, जिनका उन्होंने बारी-बारी से जिक्र किया, जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने विकास के नाम पर हमेशा रोड़े ही अटकाएं है. उन्होंने प्रदेशवारियों से आह्वान किया कि जनता आगामी 12 नवंबर को कांग्रेस को बाहर दिखाएं, ताकि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का सर्वांगीण विकास निरंतर चलता रहे. इससे पूर्व माइनाबाग पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं व लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जनसभा के बाद वह यहां से इंदौरा के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में उत्तराखंड जैसा रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी?, ये रहे समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.