पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शुक्रवार देर शाम दो कारों की हल्की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों में बहस-बाजी और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में सहारनपुर के दो व्यक्ति घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार केदारपुर में अचानक दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों में बहस-बाजी और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में सहारनपुर के दो व्यक्ति घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों की पहचान सिद्धार्थ 28 वर्षिय और जोमिन सहरानपुर निवासी के रुप में हुई है.
हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पांवटा पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर केएल भगत ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है. एक युवक को सर पर काफी चोटें आई है और वह खतरे से बाहर है. पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.