पांवटा साहिब: पुरुवाला पुलिस थाना के तहत राजबन पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है. गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राजबन पुलिस ने नाका लगाया था. नाके के दौरान एक पिकअप से रात को अवैध शराब और बीयर की करीब 145 पेटियां बरामद हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है.
जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन से 80 पेटियां अवैध देसी संतरा, 35 पेटी अंग्रेजी शराब और 30 पेटी बियर बरामद की गई. वाहन से कुल 145 पेटियां बरामद की गईं.