नाहन: देशभर में बुधवार को भारतीय पुलिस बल शहीदी दिवस पर शहीद हुए पुलिस जवानों की शहादत को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की पुलिस लाइन में भी आयोजित कार्यक्रम में एक वर्ष के दौरान देश में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया. दरअसल पुलिस बल शहीदी दिवस कार्यक्रम में जहां शहीद जवानों के सम्मान में विशेष परेड आयोजित की गई. वहीं, इस दौरान शस्त्र झुकाकर शहीदों को सलामी भी दी गई. दो मिनट का मौन रखकर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शोक संवेदना प्रकट की.
इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि 21 अक्टूबर का दिन देशभर में राष्ट्र सेवा में समर्पित सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को याद करने का होता है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 264 पुलिस जवान शहीद हुए हैं, जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी व तमाम राज्यों की पुलिस के जवान शामिल है. एसपी ने कहा कि सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं और पुलिस के जवान सीमा के अंदर देश की रक्षा में शहीद होते हैं. दोनों ही सूरत में शहादत अतुलनीय है. इन्हें सम्मान देकर हम खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. शहीद पुलिस जवानों को वह शत-शत नमन करते हैं.
इससे पूर्व जिला की एएसपी बबीता राणा, पुलिस थाना नाहन के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शहीद हुए पुलिस जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.