पांवटा साहिब: त्योहारों के सीजन को लेकर पांवटा साहिब में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. यहां उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा बॉर्डर होने की वजह से नशे की वारदातें बढ़ रही हैं.
त्योहारों के सीजन को देखते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद नाकों की सख्ती बढ़ा दी है. प्रदेश में आने वाली हर छोटी-बड़ी गाड़ी की जांच की जा रही है. डीएसपी वीर बहादुर ने लोगों से अपील की है कि दिवाली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं.
पटाखों का इस्तेमाल कम करें. बाजार में खरीदारी के लिए घर के एक ही व्यक्ति को भेजें, जिससे भीड़ उत्पन्न नहीं होगी. ऐसे में कोरोना से भी बचाव होगा.