पांवटा साहिबः जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी में खनन माफिया के लोग वन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पांवटा वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले उत्तराखंड के खनन माफिया से जुड़े लोगों को उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस की टीम पकड़ने गई थी.
इस दौरान पुलिस की टीम पर भी गांव के लोगों के हमला कर दिया. हालांकि दोनों राज्यों की पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया और फॉरेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमला कर घायल करे देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बता दें कि यमुना नदी के किनारे अवैध खनन रोकने पर माफिया के लोग पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों पर हमले कर रहे हैं. यमुना नदी के पास उत्तराखंड के खनन माफिया ने बुधलार को वन विभाग की टीम पर हमला किया और इस हमले में एक फॉरेस्ट गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. साथ ही माफिया के लगभग एक दर्जन लोग तीन ट्रैक्टरों सहित मौके से फरार हो गए.
इसके बाद जिला सिरमौर का सिंघपुरा पुलिस दल उत्तराखंड पुलिस टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने पहुंचा तो खनन माफिया के लोगों ने पुलिस टीमों पर पत्थर बरसाए. हालांकि इस दौरान किसी को चोटें नहीं आई, लेकिन पुलिस के वाहनों को कुछ नुकसान जरूर हुआ.
मामला की जांच के लिए एसपी सिरमौर एके शर्मा ने भी सिंघपुरा पहुंचे और उन्होंने पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ भी की. एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि माफिया को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है, किसी को बख्शा नहीं जाएग.