पांवटा साहिब: पुरुवाला थाना की टीम ने खोडोवाला के पास गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति से कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान पवन कुमार निवासी खारा जामनी के तौर पर हुई है.
पुरुवाला पुलिस टीम से मिली जानकारी अनुसार आरोपी के पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. दरअसल, पुरुवाला थाना की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर दुधला की ओर से आते देखा.
पुलिस ने व्यक्ति को रूकने को कहा, लेकिन व्यक्ति रूकने की बजाय भागने लगा. इस पर पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान व्यक्ति से कच्ची शराब बरामद की गई. वहीं, पुलिस टीम तस्कर से इस बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहां से अवैध शराब लाई गई और किसे इसकी सप्लाई की जानी थी.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया पुलिस टीम ने क्च्ची शराब ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा है. आरोपी से तलाशी के दौरान 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. बता दें कि प्रदेश में आए दिन नशे से जुड़े मामले सामने आते ही रहते हैं. इसमें अवैध शराब, चिट्टा, चरस, अफीम की खेती आदि शामिल हैं.
पुलिस भी नशा माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए रात के समय पुलिस की टीम गश्त पर रहती है और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जाती है. इसी के चलते खोडोवाला के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को 35 लीटर कच्ची लीटर के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: BJP महिला मोर्चा ने सफाई कर्मियों का बढ़ाया मनोबल, राखी बांध की अच्छे स्वास्थ्य की कामना