नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले में फिल्मी अंदाज में चोरों ने चोरी की घटना कों अंजाम दिया. फिल्मी स्टाइल में महज 5 मिनट में चोरों ने एक पिकअप को चोरी करने की वारदात सामने आई है. आरोपी एक अन्य स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले में जांच शुरू कर दी है.
फिल्मी अंदाज में चोरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की गई पिकअप एमसी कॉम्प्लेक्स के नीचे गोविंदगढ़ मोहल्ले में कबाड़ी का सामान लोड करने के लिए पार्क की गई थी, लेकिन मौके पर पिकअप गाड़ी के न मिलने से मालिक के होश उड़ गए. पिकअप मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक देर रात्रि डेढ़ बजे चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्विफ्ट गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर पिकअप गाड़ी के पास पहुंचा. इसके बाद पिकअप के लॉक पर चाबी डालकर आरोपी दोबारा से स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना: करीब चार मिनट के बाद फिर वही स्विफ्ट गाड़ी पिकअप गाड़ी के पास रुकी और उसमें से उतरकर व्यक्ति ने पिकअप की खिड़की खोली और उसे स्टार्ट करके ले गए. आरोपी पिकअप को वारदात स्थल से 100 मीटर आगे से मोड़ कर भी लाया. आरोपी के स्विफ्ट गाड़ी में आने से यह बात साफ है कि वारदात में एक से ज्यादा व्यक्ति शामिल हैं. सीसीटीवी में दोनों गाड़ियां एक साथ दौड़ते हुए भी दिखाई दी. वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाशी शाह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: NAHAN: उद्योगपति से लूटपाट के मामले में युवती सहित दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश