नाहनः सिरमौर जिला के लिए राहत की खबर है. सात साल की बेटी के साथ कोरोना पाॅजिटिव महिला के पति व बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए एक दर्जन लोगों के सैंपल भी जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस जानकारी की पुष्टि की है.
दरअसल बुधवार रात पांवटा साहिब की हरिओम कालोनी से एक महिला सहित उसकी सात साल की बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिन्हें वीरवार को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सैंटर सराहां में शिफ्ट किया गया था. साथ ही महिला के पति व बेटे को भी आइसोलेट कर दिया गया था.
प्रशासन ने महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए एक दर्जन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए थे. शुक्रवार शाम को संक्रमित महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए 12 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
गौरतलब है कि महिला चार मई को बच्चों सहित दिल्ली स्थित अपने ससुराल से लौटी थी. पति भी उन्हें पास बनवाकर दिल्ली लेने गया था, जिसके बाद से वह होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. प्रशासन की ओर से रेड जोन से आने वाले सभी लोगों की रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. इसी सैंपलिंग में यह मां-बेटी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे.
पढ़ेंः हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 54 लोग, प्रशासन ने गांव को किया सील