ETV Bharat / state

5 जिंदगियां बचाने के लिए 500 KM दौड़ेगा सुनील, इस दिन से द ग्रेट सिरमौर रन-3 का होगा आगाज

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने कहा कि 3 जून को त्रिलोकपुर स्थित महामाया बालासुंदरी मंदिर परिसर से चैरिटी रन का शुभारंभ होगा. कालाअंब होते हुए वह नाहन, धौलाकुआं व पांवटा साहिब पहुंचेंगे. अगले दिन पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 जून को नाहन पहुंचेंगे.

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 4:53 PM IST

नाहनः गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे हिमाचल के पांच लोगों का जीवन बचाने के लिए द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज 3 जून से होगा. सिरमौरी चीता अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार 7 दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे. करीब 500 किलोमीटर लंबी चैरिटी रन के दौरान एकत्रित होने वाला धन रोगियों व असहाय लोगों पर खर्च किया जाएगा.

sunil sharma
अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा

दरअसल कुल 5 लोगों में 2 किडनी के मरीज हैं, जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग. किडनी के रोगियों में संगड़ाह के मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला, मंडी से 29 वर्षीय शशि कुमारी, दिव्यांगों में कोडगा सखौली के सुरेंद्र व संदीप और सतौन में रह रहे बुजुर्ग दुनी चंद की आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी. इन सभी की पारिवारिक हालत बिल्कुल भी सही नहीं है.

पढ़ेंः रिकांगपिओ बाजार में लोगों का चलना हुआ दूभर, NH-5 पर बढ़ी ट्रैफिक समस्या

गरीबी के चलते अस्पताल में अपना इलाज करना तो दूर खाने व पीने को भी पैसा नहीं है. सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपए की आवश्यकता है. इसके लिए सिरमौरी गबरू सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापेंगे. इससे पहले भी सुनील 3 लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने कहा कि 3 जून को त्रिलोकपुर स्थित महामाया बालासुंदरी मंदिर परिसर से चैरिटी रन का शुभारंभ होगा. कालाअंब होते हुए वह नाहन, धौलाकुआं व पांवटा साहिब पहुंचेंगे. अगले दिन पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 जून को नाहन पहुंचेंगे.

9 जून को ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मीटिंग में इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा, केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर जताया आभार

नाहनः गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे हिमाचल के पांच लोगों का जीवन बचाने के लिए द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज 3 जून से होगा. सिरमौरी चीता अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार 7 दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे. करीब 500 किलोमीटर लंबी चैरिटी रन के दौरान एकत्रित होने वाला धन रोगियों व असहाय लोगों पर खर्च किया जाएगा.

sunil sharma
अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा

दरअसल कुल 5 लोगों में 2 किडनी के मरीज हैं, जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग. किडनी के रोगियों में संगड़ाह के मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला, मंडी से 29 वर्षीय शशि कुमारी, दिव्यांगों में कोडगा सखौली के सुरेंद्र व संदीप और सतौन में रह रहे बुजुर्ग दुनी चंद की आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी. इन सभी की पारिवारिक हालत बिल्कुल भी सही नहीं है.

पढ़ेंः रिकांगपिओ बाजार में लोगों का चलना हुआ दूभर, NH-5 पर बढ़ी ट्रैफिक समस्या

गरीबी के चलते अस्पताल में अपना इलाज करना तो दूर खाने व पीने को भी पैसा नहीं है. सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपए की आवश्यकता है. इसके लिए सिरमौरी गबरू सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापेंगे. इससे पहले भी सुनील 3 लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा

अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने कहा कि 3 जून को त्रिलोकपुर स्थित महामाया बालासुंदरी मंदिर परिसर से चैरिटी रन का शुभारंभ होगा. कालाअंब होते हुए वह नाहन, धौलाकुआं व पांवटा साहिब पहुंचेंगे. अगले दिन पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 जून को नाहन पहुंचेंगे.

9 जून को ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मीटिंग में इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा, केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर जताया आभार

Intro:-तीन जून से द ग्रेट सिरमौर रन-3 का होगा आगाज, अल्ट्रा मेराथनर तैयार
नाहन। गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे हिमाचल के पांच लोगों का जीवन बचाने के लिए द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज 3 जून से होगा। सिरमौरी चीता अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार सात दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे। करीब 500 किलोमीटर लंबी चैरिटी रन के दौरान एकत्रित होने वाले धन रोगियों व असहाय लोगों पर खर्च किया जाएगा। 


Body:दरअसल कुल पांच लोगों में दो किडनी के मरीज हैं। जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग। किडनी के रोगियों में संगड़ाह के मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला, मंडी से 29 वर्षीय शशि कुमारी, दिव्यांगों में कोडगा सखौली के सुरेंद्र व संदीप और सतौन में रह रहे बुजुर्ग दूनीचंद की आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी। इन सभी की पारिवारिक हालत बिल्कुल भी सही नहीं है। गरीबी के चलते अस्पताल में अपना इलाज करना तो दूर खाने व पीने को भी पैसा नहीं है। सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपए की आवश्यकता है।  इसके लिए सिरमौरी गबरू सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापेंगे। इससे पहले भी सुनील तीन लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं। ?
नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने कहा कि 3 जून को त्रिलोकपुर स्थित महामाया बालासुंदरी मंदिर परिसर से चैरिटी रन का शुभारंभ होगा। कालाअंब होते हुए वह नाहन, धौलाकुआं व पांवटा साहिब पहुंचेंगे। अगले दिन पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 जून को नाहन पहुंचेंगे। इसी दिन ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे।
बाइट: सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय धावक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.