नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. जिला में अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है, लेकिन कई लोगों के पास होम आइसोलेशन के नियमों के तहत घर में सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए सिरमौर प्रशासन ने एक बार फिर जिला में क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं.
दरअसल जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब के सतौन रोड पर बद्रीपुर स्थित गोयल धर्मशाला के हॉल में 50 बिस्तरों की क्षमता वाला क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इसी तरह उपमंडल राजगढ़ व शिलाई के डिग्री कॉलेज के अतिरिक्त संगड़ाह में पुराने तहसील कार्यालय के भवन में भी 10-10 बिस्तरों के साथ क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई है.
संक्रमित व्यक्तियों के पास खुद को आइसोलेट करने के लिए व्यवस्था नहीं है
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला के कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पास खुद को आइसोलेट करने के लिए व्यवस्था नहीं है. इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने संगड़ाह, शिलाई, राजगढ़ के साथ-साथ पांवटा साहिब में क्वारंटाइन सेंटर खोले हैं.
प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है
उन्होंने कहा कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही थी कि लोगों के पास खुद को आइसोलेट करने के लिए व्यवस्था नहीं है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे. बता दें कि जिला में मई माह में ही कोरोना संक्रमण काफी कहर बरपा रहा है. लिहाजा कोरोना के मद्देनजर जहां नई व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं. वहीं, संक्रमण से बचाव को लेकर भी प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है.
ये भी पढ़ें- सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में