पांवटा साहिब : जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम भेजी गई. टीम ने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के बारे में डेमो के माध्यम से पूरी जानकारी दी. इस मौके पर पांवटा एसडीएम, डीएसपी और चिकित्सक अधिकारी भी मौजूद रहे.
टीम की ओर से डेमो दिखाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को अस्पताल में कैसे लाया जाए, कैसे उसका उपचार किया जाए और उपचार कर रहे डॉक्टरों व नर्सों को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी पूरी जानकारी दी गई. प्रदेश में लॉकडाउन 3 के बाद बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के कारण राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कठोर कदम उठा रहा है.
एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि नाहन से पहुंची टीम की ओर से डॉक्टरों व नर्सों को अहम बातें बताई गई, जो आने वाले समय में डॉक्टरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी. वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के चिकित्सक अधिकारी एसएमओ संजीव सहगल ने बताया कि नाहन से पहुंची टीम की ओर से डेमो के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बचाव व उपचार के बारे में बताया गया है.