नाहन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया. इस दौरान प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्र में सेनिटाइजर और मास्क के साथ प्रवेश की अनुमति दी गई. कोविड-19 प्रोटोकोल के बीच पूरे प्रदेश में विभिन्न केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई. सिरमौर जिला में भी सैंकड़ों अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया.
थर्मल स्क्रीनिंग के साथ अभ्यर्थियों की हुई एंट्री
दरअसल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कोविड-19 को लेकर एसओपी के मुताबिक अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई.
कोविड़ सुरक्षा प्रबंधन से अभ्यर्थी संतुष्ट
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा के मद्देनजर किए गए इंतजामों से संतुष्ट नजर आए. अभ्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा के लिए उचित प्रबंध किए गए है. कुल मिलाकर सिरमौर जिला में भी जहां सैंकड़ों अभ्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं, परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
पढ़ें: क्रिसमस पर कोरोना का साया, क्राइस्ट चर्च शिमला में नहीं होंगे कोई भी रात्रि कार्यक्रम