नाहन: जिला सिरमौर के महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला अध्यापिका ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दुष्कर्म का आरोप एक शिक्षक पर लगा है. पीड़ित अध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बता दें कि मामला सिरमौर जिले के शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है. जहां एक मिडिल स्कूल में संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षक पर प्राथमिक स्कूल की अध्यापिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्ता कर लिया गया है. अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस की तरफ से मामले की छानबीन की जा रही है.