सिरमौर/संगड़ाह: कोरोना काल में जिला जिरमौर के संगड़ाह में सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने अपनी ईमादारी, निस्वार्थ भाव से मिसाल पेश की है. एसके टेलर अब तक इलाके में 17,000 से ज्यादा मास्क निशुल्क वितरित कर चुके हैं. एसके टेलर ने एसडीम संगड़ाह को 1,000 मास्क की खेप सौंपी है, जिनमें 500 छोटे 500 बड़े मास्क शामिल हैं.
एसडीएम संगड़ाह को सौंपे 1,000 मास्क
एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने एसके टेलर के इस प्रयास की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह हस्तनिर्मित मास्क उपमंडल के फ्रंटलाइन वर्कर्स और जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे. मार्च माह में स्कूल खुलने के दौरान टेलर द्वारा जमा दो विद्यालय सांगना-सताहन, मंडवाच, भलाड़, लाना-पालर, भवाही, कोरग व हरिपुरधार में सभी छात्रों को निशुल्क मास्क वितरित किए थे. इससे पहले वह डिग्री कॉलेज संगड़ाह व क्षेत्र के दर्जन भर अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्रों को फेस कवर बांट चुके हैं.
अब तक 17 हजार मास्क बांट चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर मार्च, 2020 से अब तक एसके टेलर लगातार लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं. साथ ही हर दिन दुकान से 20 से 30 लोग निशुल्क मास्क ले जाते हैं. सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने बताया कि सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े की कतरनों से मास्क तैयार करते हैं. फिर उन्हें सेनिटाइज करते हैं. एसके टेलर अब तक 17,000 से ज्यादा मास्क वितरित कर चुके हैं.
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में दे चुके हैं भागीदारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसके टेलर वर्ष 2019 में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को कपड़े के बैग निशुल्क आवंटित कर चुके हैं. सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कपड़े के बैग वितरित करने के लिए गत वर्ष गणतंत्र दिवस पर नाहन में सम्मानित भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 घंटे में 1999 नए मामले आए सामने 3067 संक्रमित हुए स्वस्थ, 60 लोगों की कोरोना से मौत