ETV Bharat / state

हिमाचल पंचायत चुनाव पर सुरेश कश्यप का बयान, कहा: ऐतिहासिक कार्यकाल का मिलेगा लाभ - himachal pradesh news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आगामी पंयायत चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी समर्थित मुख्यमंत्री ही बनेगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल का पंचायत चुनाव में अवश्य लाभ मिलेगा.

suresh kashyap
सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 5:36 PM IST

नाहन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि जिस तरीके से केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार काम कर रही है और पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करने में जुटे हैं, उससे निश्चित तौर पर आगामी पंचायती राज व स्थानीय निकाय के चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के अब तक के कार्यकाल को भी ऐतिहासिक करार दिया. बातचीत में दौरान पंचायती राज चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायती राज व स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है.

वीडियो.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी का संगठन प्रदेश से लेकर पन्ना प्रमुख तक चुस्त दुरुस्त हैं. साथ ही प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल और केंद्र की मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. बहुत सारी योजनाएं देश व प्रदेश में आम लोगों के लिए लागू की गई, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से आज शायद ही प्रदेश का कोई ऐसा परिवार हो, जो लाभान्वित न हुआ हो. कश्यप ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है.

पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ग्रास रूट पर कार्य कर रहे हैं और निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले पंचायती राज चुनाव में मिलेगा. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी समर्थित मुख्यमंत्री ही बनेगा.

नाहन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि जिस तरीके से केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार काम कर रही है और पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करने में जुटे हैं, उससे निश्चित तौर पर आगामी पंचायती राज व स्थानीय निकाय के चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के अब तक के कार्यकाल को भी ऐतिहासिक करार दिया. बातचीत में दौरान पंचायती राज चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायती राज व स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है.

वीडियो.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी का संगठन प्रदेश से लेकर पन्ना प्रमुख तक चुस्त दुरुस्त हैं. साथ ही प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल और केंद्र की मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. बहुत सारी योजनाएं देश व प्रदेश में आम लोगों के लिए लागू की गई, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से आज शायद ही प्रदेश का कोई ऐसा परिवार हो, जो लाभान्वित न हुआ हो. कश्यप ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है.

पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ग्रास रूट पर कार्य कर रहे हैं और निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले पंचायती राज चुनाव में मिलेगा. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी समर्थित मुख्यमंत्री ही बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.