पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने पांवटा साहिब में लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान नाकों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बाहरी राज्यों से पहुंच रहे वाहनों की रजिस्टर में एंट्री नोट करने के दिशा-निर्देश भी दिए. इसके साथ ही वाहन का नंबर, चालक का नाम और स्थान कहां से आए और कहां जा रहे हैं सारी डिटेल्स नोट करनी होगी. नाके पर तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी व एसएचओ से अहम बातचीत की.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाएं सिरमौर जिले से लगती हैं. सभी सीमाएं काफी लंबी है और जिले में 16 नाके लगाए गए हैं. इसके साथ ही परमिशन वाले वाहन को ही एंट्री दी जाए और एंट्री देते समय वाहन की पूरी डीटेल्स नोट की जाए. पुलिस कर्मी वाहन चालक को मास्क लगाने के लिए भी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद विजिट करके अपनी टीम से भी पहले अपनी सुरक्षा करने का आग्रह कर रहे हैं.