ETV Bharat / state

कांग्रेस जो पांच साल में नहीं कर पाई...बीजेपी ने ढाई साल में कर दिया: सुखराम चौधरी

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:22 PM IST

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आरोपों का पलटवार किया है. मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांच साल में जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वह कार्य बीजेपी ने ढाई साल में ही कर दिए हैं. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई संकट भी देश का नहीं था, उसके बावजूद भी कांग्रेस ने बिजली के बिल को बढ़ा दिया गया था.

Sukhram Chaudhary
Sukhram Chaudhary

शिमला: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बिजली का बिल बढ़ने और सड़कों की दयनीय हालत पर सुखराम चौधरी पर आरोप लगाए थे. अश्वनी शर्मा ने कहा था कि चुनाव के दौरान सुखराम चौधरी ने लोगों से बिजली और सड़क सुविधा को लेकर जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन अपने कार्यकाल में कुछ भी नहीं कर पाई. बीजेपी ने ढाई साल में ही वो कर दिखाया है जो कांग्रेस अफने पांच साल में नहीं कर पाई है.

वीडियो.

कोरोना वायरस जैसी महामारी से आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. उसे संवारने के लिए थोड़ी बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई संकट भी देश का नहीं था, उसके बावजूद भी कांग्रेस ने बिजली के बिल को कई बार बढ़ाया था.

इसके अलावा नेशनल हाईवे-707 सड़क को डबल लाइन बनाने की मंजूरी, नवादा पुल, बाता पूल, अबोया पुल, कई स्कूल अपग्रेड करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ज्यादा सवाल उठाने का काम कर रही है.

साथ ही प्रदेश सरकार ने यमुना नदी को चैनेलाइज करने के लिए 251 करोड़ का टेंडर हो चुका है. जिससे कि क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा, जिन किसानों की भूमि का बरसात में कटाव हो जाता था. वहीं, आने वाले समय में बाता नदी के चैनलाइज के लिए भी प्रदेश सरकार से छह करोड़ रुपए अति शीघ्र प्राप्त होंगे. जिससे कि पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी किसानों को भूमि कटाव की समस्या से निजात मिलेगी.

पढ़ें: डिस्पोजल प्लेट पर भगवान वाल्मीकि की फोटो देख भड़की महिलाएं, DC से की शिकायत

शिमला: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बिजली का बिल बढ़ने और सड़कों की दयनीय हालत पर सुखराम चौधरी पर आरोप लगाए थे. अश्वनी शर्मा ने कहा था कि चुनाव के दौरान सुखराम चौधरी ने लोगों से बिजली और सड़क सुविधा को लेकर जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन अपने कार्यकाल में कुछ भी नहीं कर पाई. बीजेपी ने ढाई साल में ही वो कर दिखाया है जो कांग्रेस अफने पांच साल में नहीं कर पाई है.

वीडियो.

कोरोना वायरस जैसी महामारी से आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है. उसे संवारने के लिए थोड़ी बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई संकट भी देश का नहीं था, उसके बावजूद भी कांग्रेस ने बिजली के बिल को कई बार बढ़ाया था.

इसके अलावा नेशनल हाईवे-707 सड़क को डबल लाइन बनाने की मंजूरी, नवादा पुल, बाता पूल, अबोया पुल, कई स्कूल अपग्रेड करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ज्यादा सवाल उठाने का काम कर रही है.

साथ ही प्रदेश सरकार ने यमुना नदी को चैनेलाइज करने के लिए 251 करोड़ का टेंडर हो चुका है. जिससे कि क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा, जिन किसानों की भूमि का बरसात में कटाव हो जाता था. वहीं, आने वाले समय में बाता नदी के चैनलाइज के लिए भी प्रदेश सरकार से छह करोड़ रुपए अति शीघ्र प्राप्त होंगे. जिससे कि पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी किसानों को भूमि कटाव की समस्या से निजात मिलेगी.

पढ़ें: डिस्पोजल प्लेट पर भगवान वाल्मीकि की फोटो देख भड़की महिलाएं, DC से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.