पावंटा साहिब: देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 में सभी को आवास देने का लक्ष्य रखा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के सपने को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण पांवटा साहिब के राजपुर पंचायत के अन्तर्गत रामनगर में रहने वाला फत्तू का परिवार है. यह परिवार गरीबी रेखा से नीचे रह रहा है. आज तक इन्हें आवास, विद्युत व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं भी नहीं मिल सकी हैं.
फत्तू का परिवार इतना गरीब है कि इनके घर में अभी तक रोशनी तक नहीं पहुंची है. ना ही घर पर शौचायल बना है. हर पांच वर्ष कई राजनैतिक पार्टियां आती हैं और इन्हें लुभावने प्रलोभन देकर चलीं जाती हैं, लेकिन कोई भी पार्टी फतू को घर नहीं दे पाई है. फत्तू ने पिछले करीब 15 वर्षों से पंचायत व अन्य विभाग के चक्कर काटे हैं. उन्होंने सम्पूर्ण दस्तावेज भी दिए हैं, लेकिन उन्हें आवास दिलाने में सिर्फ आश्वासन मात्र ही दिया गया है. कई पंचायत प्रधान आए व गए सरकारें आई व गईं, लेकिन गरीब का आवास ज्यों का त्यों बना हुआ है.
फत्तू सिंह के जानने वाले भीम सिंह ने बताया कि अब सरकार को गरीबी रेखा से नीचे लोगों की सहायता करनी चाहिए. फत्तू सिंह इतना पढ़ा लिखा है कि जिम्मेदार अधिकारियों व नेताओं की सीधी बात कर सके और इसी कारण फत्तू सिंह अपनी समस्याओं के दुखड़े के निवारण के लिए परेशान हो रहा है. वहीं, इस बारे में विकासखंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है. स्थानीय पंचायत प्रधान से इस बारे में बातचीत की जाएगी और जल्द ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ा जाएगा ताकि ने नया घर में सकें.
ये भी पढ़ें- सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार