राजगढ़ः विकास खण्ड राजगढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान, उप प्रधान व सदस्यों को 6 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया जिसका विधिवत उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने किया.
प्रथम चरण में 11 पंचायतों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
विकास खण्ड राजगढ़ की 33 पंचायतों के प्रतिनिधियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रथम चरण में 11 पंचायतों भाणत, भुईरा, बोहल टालिया, छोगटाली, हाब्बन, दाहन, दीदग, डिम्बर, देवठी मझगांव, धनच मानवा व डिब्बर पंचायतों के प्रतिनिधियों को आगामी छः दिनों तक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इन विषयों पर दी जाएगी जानकारी
विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने प्रशिक्षण के दौरान के निर्धारित पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. गुलेरिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम सभा, उप ग्राम सभा, महिला ग्राम सभा की बैठकों के आयोजन और ग्राम पंचायतों के अभिलेख व रजिस्टर ,ग्राम पंचायतों में वितिय प्रंबधन बारे जानकारी प्रदान की जाएगी. पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने 73 संशोधन की खण्ड समन्यवक महेंद्र कौशल ने क्षमता संवर्धन व प्रशासनिक कार्यों और खण्ड समन्वयक पवन भारद्वाज ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 पंचायत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान