नाहन: सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 1 फरवरी तय की गई थी. निर्धारित तिथि पर कोई भी सदस्य उपस्थित न होने पर चुनाव प्रक्रिया को 6 फरवरी तक स्थगित कर दिया है.
सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव टला
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होना सुनिश्चित किया गया था लेकिन निर्धारित समय पर जिला परिषद का कोई भी सदस्य समय पर उपस्थित न होने की सूरत में अब चुनाव आने वाली 6 फरवरी को किया जाएगा.
6 फरवरी को होगा चुनाव
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि 6 फरवरी को 11 बजे बैठक आरंभ होगी जिसमें सबसे पहले जिन सदस्यों ने शपथ ग्रहण नहीं ली है, उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.
चुनाव को लेकर प्रशासन ने की थी तैयारी
बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्धारित समय पर किसी भी सदस्य के उपस्थित न होने पर 2 घंटे तक सदस्यों के आने का इंतजार किया गया लेकिन 2 घंटे की अवधि के भीतर भी कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो अगली बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई.
ये भी पढ़ें: लाल किले की घटना पर पूर्व CM धूमल बयान, कहा- विश्व भर में देश की छवि हुई खराब