पावंटा साहिब: कोरोना कर्फ्यू के दौरान नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखने के लिए बुधवार देर शाम सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा अचानक निरीक्षण पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक को अचानक देख पुलिस दल में खलबली मच गई.
पुलिस अधीक्षक ने पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर और बहराल बैरियर के नाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने हिमाचल में बाहरी राज्यों से प्रवेश हो रहे लोगों की जांच प्रकिया का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने देखा कि किस तरीके से लोगों को हिमाचल में एंट्री दी जा रही है. निरीक्षण के दौरान एसपी ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
![Sirmaur SP arrives to inspect](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-pon-01-uproar-pkg-hp10005_30042020075722_3004f_1588213642_410.jpg)
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नाकों पर पुलिस जवानों की मुस्तैदी जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा अचानक निरीक्षण और भेष बदलकर कार्यप्रणाली की जांच के लिए कहीं भी पहुंचने के लिए मशहूर हैं.
एसपी अजय कृष्ण ने सिरमौर में अपनी तैनाती के एक दिन पहले ही अपने महकमे की कार्यप्रणाली जांचने के लिए एक शिकायतकर्ता बनकर थाने पहुंच गए थे. फरियादी बनकर पच्छाद थाना परिसर पहुंचे एसपी ने बाकायदा मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी.
पुलिस कर्मियों के सवाल जवाब से संतुष्ट होने पर एसपी वापस चले गए. वहीं, विभागीय कर्मियों को पीड़ित के रूप में एसपी के आने का पता बाद में चलने पर विभाग में हड़कंप मच गया था. एसपी सिरमौर कई बार इस तरह के निरिक्षण कर लोगों को चौंकाने के लिए मशहूर हैं.