नाहन: तीन राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के साथ सटे जिला सिरमौर में पुलिस पूरी चौकसी के साथ दिन रात अपनी सेवाएं दे रही है. पूरे जिला में 16 इंटर स्टेट नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा है. यूं तो हर नाके पर पुलिस पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है, लेकिन कालाअंब नाके पर पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.
दरअसल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब हरियाणा के साथ सटा हुआ है. यहां की भौगोलिक परिस्थिति थोड़ी अलग है, यहां चोर रास्तों के साथ-साथ कई जगहों से कोई भी व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर सकता है. साथ ही दोनों राज्यों में कर्फ्यू में दी गई ढील के समय में भी अंतर है. यही वजह है कि यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के लिए कई चुनौतियां हैं, लेकिन हर एक चुनौती का सामना करते हुए कालाअंब में पुलिस चोर रास्तों सहित पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा की मानें तो सिरमौर जिला में काफी लंबी अंतरराज्यीय सीमा है. पूरी सीमा की निगरानी करने के साथ-साथ जवान चौकसी के साथ ड्यूटी दे रहे हैं. ईटीवी से बातचीत करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि जिला की सीमाएं 3 राज्यों के साथ सटी हुई है. लिहाजा इससे काफी लंबी अंतरराज्यीय सीमा पड़ोसी राज्यों के साथ है.
एसपी ने कहा कि कोरोना की वजह से इंटर स्टेट एंट्री बंद है. बिना परमिशन के किसी भी तरह की कोई एंट्री न हो, इसके लिए जिला में 16 स्थानों पर नाकेबंदी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जवान पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. वह खुद भी व्यक्तिगत तौर पर सीमाओं का जायजा ले रहे हैं और समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं. जवानों का हौसला भी बढ़ाया जा रहा है.
एसपी ने कहा कि जवान अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें. हर समय मास्क का इस्तेमाल करें. जवानों को मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड व ग्लब्स आदि भी दिए गए हैं, ताकि वह सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित रहकर ठीक से काम कर सकें.