ETV Bharat / state

Sirmaur News: पांवटा साहिब में 20 साल की युवती ने की आत्महत्या, एक युवक की करंट लगने से मौत - पांवटा साहिब में करंट लगने से युवक की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक 20 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, एक अन्य मामले में एक 30 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर... (Sirmaur Local News)

Sirmaur Local News
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:25 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक 20 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार युवती माजरा की रहने वाली है और घर से शिमला मिर्च तोड़ने के लिए खेत गई थी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे देखने के लिए खेत की ओर गए. जहां परिजनों ने देखा कि खेत में बने टीन के शेड में युवती ने आत्महत्या कर ली है. परिजन युवती को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि युवती ने BA तक की पढ़ाई की है और वह IAS की तैयारी करने के लिए चंडीगढ़ जाना चाहती थी और परिजनों से पैसे मांग रही थी. परिजनों के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने लोन लेकर पैसे की व्यवस्था करने को कहा था. वहीं, युवती नाराज थी और उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

पिछले कल यानि सोमवार को करंट लगने से हुई थी युवक की मौत: सोमवार को पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक निजी कंपनी में काम करते हुए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक की उम्र 30 साल थी और वह कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला था. सोमवार को वह कंपनी में काम करने गया था. इस दौरान शाम के समय अचानक मशीन से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.

कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने उसे सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से पांवटा साहिब में काम करता था और अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में तारूवाला रह रहा था. युवक की एक दो साल की बेटी है. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नीरू सिविल अस्पताल पहुंची और मौत की खबर सुनकर बेसुध होकर अस्पताल में गिर गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- JNV Pandoh: जेएनवी पंडोह में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं तो करें ऑनलाइन अप्लाई, इतनी हो उम्र

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक 20 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार युवती माजरा की रहने वाली है और घर से शिमला मिर्च तोड़ने के लिए खेत गई थी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे देखने के लिए खेत की ओर गए. जहां परिजनों ने देखा कि खेत में बने टीन के शेड में युवती ने आत्महत्या कर ली है. परिजन युवती को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि युवती ने BA तक की पढ़ाई की है और वह IAS की तैयारी करने के लिए चंडीगढ़ जाना चाहती थी और परिजनों से पैसे मांग रही थी. परिजनों के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने लोन लेकर पैसे की व्यवस्था करने को कहा था. वहीं, युवती नाराज थी और उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

पिछले कल यानि सोमवार को करंट लगने से हुई थी युवक की मौत: सोमवार को पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक निजी कंपनी में काम करते हुए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक की उम्र 30 साल थी और वह कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला था. सोमवार को वह कंपनी में काम करने गया था. इस दौरान शाम के समय अचानक मशीन से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.

कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने उसे सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से पांवटा साहिब में काम करता था और अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में तारूवाला रह रहा था. युवक की एक दो साल की बेटी है. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नीरू सिविल अस्पताल पहुंची और मौत की खबर सुनकर बेसुध होकर अस्पताल में गिर गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- JNV Pandoh: जेएनवी पंडोह में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं तो करें ऑनलाइन अप्लाई, इतनी हो उम्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.