नाहन: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित होते ही वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने सीधे शब्दों में आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नहीं बल्कि स्थानीय भाजपा विधायक के हस्तक्षेप के चलते कार्यकारी अधिकारी द्वारा ही चलाया गया. नाहन नगर परिषद पर कार्यकारी अधिकारी ही पूरी तरह से हावी रहे.
भाजपा नगर परिषद को कंवर की खरी-खोटी
दरअसल, शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने शहर के वॉर्ड नंबर-2 में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने जहां वर्तमान भाजपा नगर परिषद को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की भी अपील की.
अजय बहादुर सिंह ने कहा कि नाहन में कांग्रेसी पार्षदों की जितनी क्षमता थी, उन्होंने कार्य किया लेकिन बड़े दुख की बात तो यही रही कि नाहन नगर परिषद में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष काम नहीं कर रहा था बल्कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ही नगर परिषद को चला रहे थे.
कार्यकारी अधिकारी के आदेशों पर होते रहे काम
अजय बहादुर सिंह ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी के आगे किसी की भी बोलने की हिम्मत नहीं होती थी. अजय बहादुर सिंह ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी के आदेशों पर ही सारे कार्य यहां होते थे. सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने नाहन की जनता से भी आग्रह किया है कि प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला लोगों के हाथ में है. लिहाजा, लोग किसी भी तरह के झांसे में न आकर कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में वोट करें.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में आचार संहिता लागू, जिला से हटाए गए प्रचार संबंधित बैनर और पोस्टर