ETV Bharat / state

सेवा भारती ने नाहन में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान, हर गली-सड़क को किया सैनिटाइज - वैश्विक महामारी कोरोना

नाहन में सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया. सैनिटाइजेशन की शुरुआत शहर के नया बाजार से की गई, जिसके बाद शहर की सभी प्रमुख गलियों व सड़कों को सैनिटाइज किया गया. जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बीच अनेकों सेवा कार्य सेवा भारती द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें अब सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है.

Seva Bharti Runs sanitization Campaign
फोटो.
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:33 PM IST

नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सेवा भारती के दर्जनों कार्यकर्ता सिरमौर जिला में समाजसेवा के कार्य में जुटे हुए हैं और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया.

सैनिटाइजेशन की शुरुआत शहर के नया बाजार से की गई, जिसके बाद शहर की सभी प्रमुख गलियों व सड़कों को सैनिटाइज किया गया. जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बीच अनेकों सेवा कार्य सेवा भारती द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें अब सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में सेवा भारती द्वारा नाहन शहर में जहां होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन व दवाइयां पहुंचाई जा रही है, वहीं कोविड-19 आईसोलशन वार्ड में भर्ती कोविड के तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

सेवा भारती का कहना है कि उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते वह सेवा कार्य को आगे बढ़ा पा रहे हैं. देखा जाए तो कुल मिलाकर सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जहां प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रही हैं, ताकि संकट की इस घड़ी को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें: दावों पर सवाल! हमीरपुर के मुख्य बाजार में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां

नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सेवा भारती के दर्जनों कार्यकर्ता सिरमौर जिला में समाजसेवा के कार्य में जुटे हुए हैं और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया.

सैनिटाइजेशन की शुरुआत शहर के नया बाजार से की गई, जिसके बाद शहर की सभी प्रमुख गलियों व सड़कों को सैनिटाइज किया गया. जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बीच अनेकों सेवा कार्य सेवा भारती द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें अब सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में सेवा भारती द्वारा नाहन शहर में जहां होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन व दवाइयां पहुंचाई जा रही है, वहीं कोविड-19 आईसोलशन वार्ड में भर्ती कोविड के तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

सेवा भारती का कहना है कि उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते वह सेवा कार्य को आगे बढ़ा पा रहे हैं. देखा जाए तो कुल मिलाकर सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जहां प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रही हैं, ताकि संकट की इस घड़ी को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें: दावों पर सवाल! हमीरपुर के मुख्य बाजार में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.