सिरमौर/राजगढ: पंचायत समिति में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चयन के लिए कल यानि 6 फरवरी को खंड विकास कार्यलय के समिति हॉल मे एक बैठक का आयोजन दोपहर एक बजे किया जाएगा. इस बैठक मे पंचायत समिति राजगढ़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
पंचायत समिति राजगढ के कुल 15 सदस्य हैं, लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए रखी गई पहली बैठक में समिति के 15 सदस्यों में से कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ. प्रशासन ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर दी थी. मतदान पेटियां लगाई गई थी, लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी.
पार्टी में पदों को लेकर सहमति नहीं बन पाई
पार्टी सूत्रों से पता चला कि भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या आठ है और दो निर्दलीय भी अब भाजपा से जुड़ गए हैं. भाजपा समर्थित सदस्य इसलिए उपस्थित नहीं हुए क्योंकि पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कोई सहमति नहीं बना पाई है. भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार हैं. जिसमें दीदग वार्ड से निर्विरोध चुनी गई कमलेश शर्मा और हाब्बन वार्ड से चुनकर आई सरोज शर्मा के नाम शामिल हैं. जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी राजगढ़ पहुंचे थे उन्होंने सदस्यों से बात की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.
ये भी पढ़ें: पंचायत समिति भरमौर पर भाजपा का कब्जा बरकरार, परस राम बने अध्यक्ष
ढाई- ढाई साल का फार्मूला फेल
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने कमलेश शर्मा और सरोज शर्मा दोनों को ढाई- ढाई साल का फार्मूला भी दिया है, लेकिन पहले कौन बनेगा इस पर सहमति नहीं बन पाई, जबकि भाजपा नेताओं ने सरोज शर्मा को अध्यक्ष व कमलेश शर्मा को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय किया था, लेकिन कमलेश शर्मा के समर्थकों ने उस पर विरोध जताया. जिसके चलते भाजपा सदस्यों ने बैठक में जाना उचित नहीं समझा, जबकि कांग्रेस समर्थित पांच सदस्य राजगढ़ में उपस्थित थे, लेकिन भाजपा समर्थित सदस्यों के बैठक में न आने से उन्होंने भी उपस्थिति नहीं लगाई.
साधरण बहुमत से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का होगा चयन
इस बारे में एसडीएम नरेश वर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ, इसलिए आगामी छह फरवरी को बैठक निर्धारित की गई है. जिसमें साधारण बहुमत से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन हो जाएगा. भाजपा का पूर्ण बहुमत होने के बाद भी भाजपा अपना अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पहली बैठक में नहीं बना पाई, जिस कारण अब यह मौका कांग्रेस पार्टी के पाले में जाता दिख रहा है.
कांग्रेसी नेता पंचायत समिति के सदस्यों को अपने पक्ष में करने के प्रयास में
पिछले तीन चार दिनों से स्थानीय कांग्रेसी नेता पंचायत समिति के सदस्यों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. अब कांग्रेस इसमे कितनी सफल हो पाती है यह देखना दिलचस्प होगा. पिछले सोमवार से ही भाजपा के लगभग छह सदस्य प्रदेश से कही बाहर बताये जा रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस कौन राजगढ पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कब्जा कर पाता है इसका निर्धारण कल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोलन में कांग्रेस पर बीजेपी भारी, BDC अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर किया कब्जा