सिरमौर: जिला सिरमौर में नाबालिग से दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. 24 घंटे के भीतर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का यह दूसरा मामला है. ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगते एक गांव का है. यहां नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. पीड़िता की उम्र 15 वर्ष बताई जा रहा है, जबकि आरोपी 36 वर्ष का है. पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार घटना रविवार की है. आरोपी ने तड़के ही वारदात को अंजाम दिया. घर लौटी पीड़िता ने परिवार को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर सोमवार देर दोपहर कालाअंब पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए नाहन भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बहन के घर आया हुआ था. इसी दौरान उसने नाबालिग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी धनवीर नाहन व पच्छाद विकास खंड की सीमा पर स्थित राहोर डाडू गांव का रहने वाला है. सोमवार रात ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
उधर, पूछे जाने पर कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है. बता दें कि गत सोमवार को राजगढ़ से भी एक नाबालिग के 5 से 6 माह की गर्भवती होने के बाद महिला पुलिस थाना नाहन में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात में पुलिस ने 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. ये मामला चाइल्डलाइन टीम के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- Sirmaur News: सिरमौर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार