पांवटा साहिब: एसडीएम विवेक महाजन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. नगर परिषद में कई वार्डों में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या होती है. जिससे कई लोगों के घरों में पानी भर जाता है. एसडीएम ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को सीवरेज को समय रहते सफाई करने के निर्देश दिए.
पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए निर्देश
विवेक महाजन ने नेशनल हाईवे व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़कों के साथ लगती नालियों को भी साफ करने आदेश दिए हैं. इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग को भी निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित हो कि व्यर्थ में कहीं पानी न बहे. इसके साथ ही एसडीएम ने नगर परिषद को ऐसी जगह को चयनित करने को कहा है जहां पर जलभराव की अधिक समस्या रहती है, ताकि समय से पहले ही उसका समाधान निकाला जा सके.
सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
एसडीएम ने कहा कि सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंता ग्राउंड जीरो में जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करें, ताकि आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानियां ना हो. वहीं, उन्होंने जल शक्ति विभाग और नगर परिषद को भी सख्त आदेश दिए कि सड़कें पक्की करने और नालियां बनाने से पहले आपस में तालमेल बनाकर काम करें.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम