ETV Bharat / state

18 महीनों बाद परिवार से मिला बिहार का रूपेश, 4 युवकों समेत खाकी वर्दी बनी मददगार - himachal police update

18 महीनों से लापता बिहार के रूपेश के लिए 4 युवक व हेड कांस्टेबल मसीहा बनकर सामने आये हैं. दरअसल बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले का रहने वाला रूपेश भटक कर सिरमौर जिला के सैनवाला पहुंच गया था. सैनवाला के हिमांशु, प्रमोद, ललित व अंकुर नाम के 4 युवाओं ने उस युवक को उसके परिवार से मिलाया.

Missing youth
लापता युवक
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:52 PM IST

नाहनः जरा सोचिए घर का एक लाल अचानक ही लापता हो जाए तो उस परिवार पर क्या गुजरती है. इसका जवाब केवल वही दे सकता है जिसके साथ ऐसा हादसा पेश आया हो. दरअसल बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले का रहने वाला रूपेश भटककर सिरमौर जिला के सैनवाला पहुंच गया. वह 18 महीनों से लापता था, लेकिन इस बीच सैंकड़ों मील दूर मां को बेटे के घर लौटने की उम्मीद बरकरार थी और इसी उम्मीद को जिंदा किया सैनवाला के हिमांशु, प्रमोद, ललित व अंकुर नाम के 4 युवाओं ने.

ये चारों युवक व्यक्तिगत तौर पर रूपेश को उसके परिवार से मिलाने की जद्दोजहद में जुटे थे. उन्होंने अपने इस प्रयास का सेतू पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल राकेश को बनाया. आखिर वह दिन भी आ गया जब रूपेश का भाई बिहार से उसे लेने सैनवाला पहुंच गया.

वीडियो.

सैनवाला पहुंचे लापता रुपेश के भाई चंदन
सैनवाला पहुंचे रुपेश के भाई चंदन ने बताया कि वह पानीपत की एक कंपनी में काम करता था, लेकिन घर लौटने के दौरान उसका भाई लापता हो गया था. चंदन को आशंका थी कि पानीपत से घर लौटने के दौरान रूपेश के साथ कोई अनहोनी हुई हो, जिसके बाद वह लापता हो गया. चंदन ने अपने भाई के मिलने पर पुलिस विभाग व चारों युवकों का आभार व्यक्त किया.

सिरमौर जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया

वहीं, सिरमौर जिला की एएसपी बबीता राणा ने चारों युवकों व हेड कांस्टेबल राकेश के इस प्रयास की सराहना की है. उन्होंने कहा कि निसंदेह लापता युवक को मिलाने में युवकों व हेड कांस्टेबल ने बेहद सराहनीय कार्य किया है.

सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा

कुल मिलाकर एक लापता बेटे को उसके परिवार से मिलवाने के इस मामले में समाज के साथ-साथ पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है, जिसकी क्षेत्रवासी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंः अटल टनल बहाल, पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार

नाहनः जरा सोचिए घर का एक लाल अचानक ही लापता हो जाए तो उस परिवार पर क्या गुजरती है. इसका जवाब केवल वही दे सकता है जिसके साथ ऐसा हादसा पेश आया हो. दरअसल बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले का रहने वाला रूपेश भटककर सिरमौर जिला के सैनवाला पहुंच गया. वह 18 महीनों से लापता था, लेकिन इस बीच सैंकड़ों मील दूर मां को बेटे के घर लौटने की उम्मीद बरकरार थी और इसी उम्मीद को जिंदा किया सैनवाला के हिमांशु, प्रमोद, ललित व अंकुर नाम के 4 युवाओं ने.

ये चारों युवक व्यक्तिगत तौर पर रूपेश को उसके परिवार से मिलाने की जद्दोजहद में जुटे थे. उन्होंने अपने इस प्रयास का सेतू पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल राकेश को बनाया. आखिर वह दिन भी आ गया जब रूपेश का भाई बिहार से उसे लेने सैनवाला पहुंच गया.

वीडियो.

सैनवाला पहुंचे लापता रुपेश के भाई चंदन
सैनवाला पहुंचे रुपेश के भाई चंदन ने बताया कि वह पानीपत की एक कंपनी में काम करता था, लेकिन घर लौटने के दौरान उसका भाई लापता हो गया था. चंदन को आशंका थी कि पानीपत से घर लौटने के दौरान रूपेश के साथ कोई अनहोनी हुई हो, जिसके बाद वह लापता हो गया. चंदन ने अपने भाई के मिलने पर पुलिस विभाग व चारों युवकों का आभार व्यक्त किया.

सिरमौर जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया

वहीं, सिरमौर जिला की एएसपी बबीता राणा ने चारों युवकों व हेड कांस्टेबल राकेश के इस प्रयास की सराहना की है. उन्होंने कहा कि निसंदेह लापता युवक को मिलाने में युवकों व हेड कांस्टेबल ने बेहद सराहनीय कार्य किया है.

सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा

कुल मिलाकर एक लापता बेटे को उसके परिवार से मिलवाने के इस मामले में समाज के साथ-साथ पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है, जिसकी क्षेत्रवासी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंः अटल टनल बहाल, पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.