नाहन: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हिमाचल प्रदेश में भी परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला में परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कालाअंब में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.
बिना हेलमेट सफर कर रहे वाहन चालक
दरअसल जागरूकता कार्यक्रम के तहत कालांअब में बिना हेलमेट सफर कर रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोककर परिवहन विभाग ने उन्हें दुर्घटनाओं से जुड़े कुछ लाइव वीडियो दिखाकर जागरूक किया. साथ ही यह बताया कि कैसे हेलमेट पहनकर जिंदगी को बचाया जा सकता है.
वाहन चालकों को किया जागरूक
सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि कालाअंब क्षेत्र में अधिकतर लोग बिना हेलमेट के सफर करते देखे गए. ऐसे में विभाग ने यहां इस तरह का जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया. आरटीओ ने कहा कि करीब 1 घंटे की अवधि के दौरान 50 से 60 ऐसे दो पहिया वाहन चालक रोके गए, जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे और उन्हें वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया.
सिरमौर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
बता दें कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढे़ंः सोलन जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की करारी हार, पूर्व मंत्री शांडिल ने संगठन पर फोड़ा ठीकरा