नाहन: कांसीवाला सब्जी मंडी के सामने शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. तीखे मोड़ पर शटरिंग के पाइप से भरा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में ट्रक में सवार 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक नाहन से शटरिंग की पाइप लेकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था. इसी बीच कांसीवाला सब्जी मंडी के सामने तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत यह रही कि ट्रक सड़क से नीचे नहीं पलटा, वरना हादसा और भीषण हो सकता था. हादसे के बाद घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि एक घायल की टांग शरीर से अलग हो गई है, जबकि 4 घायलों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में मौजूद नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि हादसा शाम करीब 6 बजे के आसपास पेश आया. 3 घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि 4 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ट्रक नाहन से पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था. एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की तरफ से घायलों के इलाज के लिए 20 हजार रूपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है. हादसे के सही कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा. यह पहला मौका नहीं है, जब कांसीवाला क्षेत्र के इस तीखे मोड़ पर कोई हादसा पेश आया है, बल्कि इससे पहले भी यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं.